बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 जुलाई। फर्जी कंपनी में रुपये निवेश करने का झांसा देकर लोगों से 53 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रतनपुर के समीप ग्राम गढ़वट के किरण कुमार कश्यप व अन्य लोगों से आरोपी अब्दुल जाकिर (45 वर्ष) ने फरवरी 2015 में यह ठगी की थी। उसने मंगला चौक पर एक फर्जी कंपनी डेस्टिमनी कमोडिटी का ऑफिस खोला। उसका अपने आप को डायरेक्टर बताते हुए लोगों से कहा कि कंपनी में रकम लगाओगे तो दो गुना लाभ मिलेगा। उसके झांसे में आकर प्रार्थी किरण कश्यप के अलावा अन्य लोगों से करीब 53 हजार रुपए आरोपी को दिए। रुपये वापसी के लिए उसने इकरारनामा बनाया और सभी को चेक भी दिया। शिकायतकर्ताओं ने जब चेक जमा किया तो सभी बाउंस हो गए। सिविल लाइन पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया और उसकी तलाशी की। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


