बिलासपुर

शहीद चौबे को याद किया बिलासपुर ने
12-Jul-2023 1:43 PM
शहीद चौबे को याद किया बिलासपुर ने

बिलासपुर, 12 जुलाई। शहीद विनोद शंकर चौबे को आज उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए शहर के नागरिकों, पुलिस अधिकारियों, जवानों और परिवार के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सिविल लाइन स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा के समीप पहुंचकर लोगों ने उन्हें फूल-मालाएं अर्पित की।

बिलासपुर के निवासी विनोद चौबे सहित 29 जवानों की 12 जुलाई 2009 को हुए राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में हुए नक्सली हमले में मौत हो गई थी। चौबे तब वहां के पुलिस अधीक्षक थे और नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर पुलिस टीम के साथ वे सर्चिंग ऑपरेशन के लिए गए थे।


अन्य पोस्ट