बिलासपुर

मकान मरम्मत के दौरान खेलते हुए बच्ची पर गिरी दीवार, मौत
05-Jul-2023 2:30 PM
मकान मरम्मत के दौरान खेलते हुए बच्ची पर गिरी दीवार, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 जुलाई।
निर्माणाधीन मकान की मिट्टी की दीवार गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई।
घटना कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम लिटिया की है। जानकारी के अनुसार 5 वर्षीय प्रिया पर दीवार भरभरा कर तब गिर गई जब वह उसके नजदीक ही खेल रही थी। पास में ही माता-पिता घर की मरम्मत में लगे हुए थे। घायल बच्ची को कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोटा पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट