बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 जुलाई। जिले में कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिल संचालकों के खिलाफ खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई शुरू की है। इसी सिलसिले में 85 लाख रुपए का 34 क्विंटल धान जब्त किया गया है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में कस्टम मिलिंग चावल समयावधि में जमा नहीं किए जाने के कारण खाद्य निरीक्षक बिल्हा उत्तर ने राइस मिलर्स पर कार्रवाई की। खाद्य निरीक्षक द्वारा मां राइस इण्डस्ट्रीज मदनपुर विकासखण्ड बिल्हा की जांच की गई। जांच में मिलर द्वारा आवश्यक पंजियों का संधारण नहीं किया जाना पाया गया।
राइस मिल के भौतिक सत्यापन में उसके द्वारा उठाव किए गए धान भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में जमा किए गए चावल एवं राइस मिल में उपलब्ध धान का मिलान किए जाने पर राइस मिल में 615 क्विंटल धान कम पाया गया। इसके चलते राइस मिल से 34 क्विंटल धान, जिसका समर्थन मूल्य अनुसार 85 लाख रुपए है, जब्त किया गया। मामले में छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।


