बिलासपुर

डीजीपी से शिकायत के बाद युकां अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर, गिरफ्तार
26-Jun-2023 3:03 PM
डीजीपी से शिकायत के बाद युकां अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर, गिरफ्तार

किसान को जमीन पर कब्जे के लिए धमकाने का वीडियो हुआ था वायरल

प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने भी नोटिस जारी कर मांगा जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 26 जून। जमीन पर कब्जा करने के लिए किसान को पद का रौब दिखाकर धमकाने के आरोपी जिला युवक कांग्रेस शहर के अध्यक्ष शेरू असलम और उसके तीन साथियों के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने का अपराध दर्ज कर लिया है। सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने इस मामले में पुलिस की ढिलाई को लेकर डीजीपी से शिकायत की थी। बाद में शेरू असलम को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया है।

ज्ञात हो युवक कांग्रेस नेता शुरू असलम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हुआ था, जिसमें वह खुद को जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बताते हुए सरकंडा के एक किसान उमेंद्र साहू को धमका रहा था। वह किसान को अगवा कर जान से मारने की धमकी दे रहा था। उमेंद्र अपनी जमीन को देखने के लिए मोपका गया था, जहां यह घटना हुई। किसान का कहना है कि उसकी जमीन के बगल में मोहसिन खान नाम के एक व्यक्ति का जमीन है और वह अपनी जमीन को समतल कराने के नाम पर उसकी जमीन पर भी कब्जा कर चुका है। धमकी देने की शिकायत कलेक्टर सौरभ कुमार से और सरकंडा पुलिस में पीड़ित किसान ने की थी। कलेक्टर ने धारा 145 के तहत नोटिस जारी कर कार्रवाई का निर्देश दिया था। सरकंडा पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय समझौता कराने का प्रयास किया। किसान को आश्वासन दिया कि चार-पांच दिन के भीतर उसकी जमीन पर उसे कब्जा वापस दिला दिया जाएगा। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद प्रतिक्रिया आने पर सरकंडा पुलिस ने शेरू असलम के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कड़ा विरोध दर्ज किया और ट्वीट कर दिया कि हमारी सरकार आएगी तो जिहादियों पर बुलडोजर चलेगा। साव ने डीजीपी को फोन करके पुलिस की ढीली कार्रवाई को लेकर शिकायत की, जिसके बाद अब सरकंडा पुलिस ने शेरू असलम के खिलाफ 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।

दूसरी ओर प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने शेरू असलम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्होंने कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट