बिलासपुर

आंधी-तूफान से घर का छप्पर उड़ा
19-Jun-2023 8:02 PM
आंधी-तूफान से घर का छप्पर उड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 19 जून। कोटा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत छेरकाबांधा के नयापारा में तेज आंधी के चलते अमीनुद्दीन खान प्रभावित किसान के मकान का ऊपरी छप्पर एलबेस्टर सहित उड़ गया। तेज आंधी तूफान से मकान में रखें जरूरी समान भी नष्ट हो गए।

तेज बारिश और आंधी तूफान आने से प्रभावित हुए मकान में लाखों के समान रखें राशन सहित अन्य सामानों का नुकसान हुआ है। वहीं किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुआ है।


अन्य पोस्ट