बिलासपुर
जशपुर से रायपुर जा रही बस खड़े ट्रेलर से टकराई, खलासी की मौत, 10 घायल
28-May-2023 8:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर/भाटापारा, 28 मई। रविवार की सुबह नांदघाट में हुई एक भीषण सडक़ दुर्घटना में बस के क्लीनर की मौत हो गई, साथ ही ड्राइवर कंडक्टर सहित 10 यात्री घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक जशपुर से रात में निकली गुप्ता बस सर्विस की बस रायपुर जा रही थी। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर एक खड़े ट्रेलर से नांदघाट के पास यह एक ट्रेलर से जा टकरा गई। ट्रेलर सडक़ पर ही खड़ा हुआ था, जिसमें कोई रिफ्लेक्टर नहीं लगा था।
बस में सामने बैठे क्लीनर की दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए। बस में स्लीपर कोच भी है, टक्कर के बाद कई यात्री झटका खाकर नीचे गिर गए। करीब 10 यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें सरगांव और बेमेतरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


