बिलासपुर
वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे समाजसेवी विष्णु अग्रवाल
24-Apr-2023 7:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
करगीरोड-(कोटा), 24 अप्रैल। कोटा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नवागांव दलहा बाबा आश्रम में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर्व पर दुर्गेशवरी और ओमप्रकाश साहू को आशीर्वाद देने पहुंचे कोटा के समाजसेवी विष्णु अग्रवाल जो पूर्व में ही पांच जोड़ों वर वधू का नि: शुल्क विवाह कर कन्या दान और भव्य विवाह में शोभायात्रा निकालकर वर वधू को विदा दिया गया। इस अवसर में हरीश चौबे, बदरूद्दीन खत्री, गायत्री साहू, नंदू यादव शामिल हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


