बिलासपुर

साहू ने एसईसीआर अपर महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया
15-Apr-2023 2:16 PM
साहू ने एसईसीआर अपर महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 15 अप्रैल।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक के पद पर विजय कुमार साहू ने शुक्रवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व अपर महाप्रबंधक विजय प्रताप सिंह का स्थानांतरण रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में प्रमुख कार्यकारी निदेशक के प्रद हुआ है। श्री साहू 1988 बैच के भारतीय रेल इंजीनियर सेवा के अधिकारी है। वे इससे पूर्व मध्य रेलवे, मुंबई में मुख्य अभियंता, योजना के पद पर कार्यरत थे। उन्होने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधपुर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी कार्य किया है। साहू ने सिविल इंजीनियरिंग स्ट्रक्चर्स में एमटेक की शिक्षा प्राप्त की है।

उन्होंने इरिसेन, पुणे, इनसीड सिंगापुर, आईसीएलआईपी मलेशिया, एनएआईआर बड़ौदा जैसे विभिन्न संस्थानों में ब्रिज रखरखाव, ट्रैक मशीन और उनकी प्रबंधन प्रणाली, प्रबंधन विकास पाठ्यक्रम और आर्क ब्रिज जैसे विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
 


अन्य पोस्ट