बिलासपुर
नेशनल सीनियर वुमेन हैंडबॉल में रेलवे को रजक पदक
12-Apr-2023 2:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
एसईसीआर की 4 खिलाडिय़ों की रही अहम भूमिका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 अप्रैल। वाराणसी में हुए नेशनल सीनियर वुमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे की महिला हैंडबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक हासिल किया।
विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 4 महिला खिलाडिय़ों ने भाग लेकर सिल्वर पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला हैंडबॉल खिलाडियों में काजल, पंकज संगवान, निक्की एवं मीनू शामिल हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य महिला खिलाडिय़ों ने पहले भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है। खिलाडिय़ों को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक तथा अधिकारियों ने बधाई दी तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


