बिलासपुर
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दो चौराहे में सीसीटीवी कैमरे
12-Mar-2023 7:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
करगीरोड (कोटा), 12 मार्च। कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप अमृता कौशिक व कोटा थाना प्रभारी के सहयोग से कोटा मुख्य चौक जयस्तंभ नाका चौक, राममंदिर चौक में कोटा नगर पंचायत की जनता और आम राहगीरों के विशेष सुरक्षा के मद्देनजर नजर देखते हुए नगर के दोनों चौराहे में सी सी टीवी कैमरा लगाया गया। कोटा में कोई भी अप्रिय घटनाओं और को सुरक्षित रखने के लिए,यह कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सासंद प्रतिनिधि प्रदीप कौशिक ने कोटा थाना में शांति समिति बैठक में आम जनता के मांग किया गया था। उसी मांग को लेकर तत्काल प्रभाव से नगर के दोनों चौराहे में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


