बिलासपुर

नशे में धुत नाबालिग ने नेताजी की प्रतिमा का किया अपमान, बाद में पूजा कर माफी मांगी
10-Mar-2023 6:18 PM
नशे में धुत नाबालिग ने नेताजी की प्रतिमा का किया अपमान, बाद में पूजा कर माफी मांगी

बंगाली समाज ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए सौंपा एसपी को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 मार्च।
होली के मौके पर जिला पुलिस ने चौक चौराहे पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया था लेकिन सरकंडा में बीच चौराहे पर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर एक नाबालिग चढ़कर सिगरेट के छल्ले उड़ाता रहा।

सीपत चौक पर नेताजी की प्रतिमा लगी हुई है। बुधवार की शाम करीब 17 साल का एक लड़का शराब के नशे में प्रतिमा तक सीढ़ियों से पहुंच गया। प्रतिमा के पास खड़े होकर वह सिगरेट का धुआं उड़ाने लगा। उसने नेताजी के मुंह में भी सिगरेट घुसाने की कोशिश की।

इस पूरी घटना का एक युवक ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सरकंडा पुलिस तक भी यह वीडियो पहुंच गया। पुलिस ने जानकारी दी है कि उक्त घटना में एक 17 साल का नाबालिग लड़का शामिल है। उसे पकड़ लिया गया है। उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के नाबालिग होने के कारण उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का कोई रास्ता पुलिस को सूझ नहीं रहा था। लड़के के साथ उसके पिता को थाने बुलाया गया। उसे पुलिस ने फटकार लगाते हुए समझाया कि उसने देश के महापुरुष की प्रतिमा का अपमान कर बड़ी गलती की है। लड़के ने माफी मांगी। उसने प्रतिमा को फूल माला पहनाकर प्रणाम किया। लड़के और उसके पिता ने पुलिस को लिखकर दिया है कि वह भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेगा। 
दूसरी ओर बंगाली समाज के प्रतिनिधियों ने आज पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने शहर के सभी महापुरुषों की प्रतिमा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग रखी है।


अन्य पोस्ट