बिलासपुर

नकली नोट तलाश रही पुलिस को पांच टुकड़ों में मिली महिला की लाश
06-Mar-2023 2:50 PM
नकली नोट तलाश रही पुलिस को पांच टुकड़ों में मिली महिला की लाश

पति ने हत्या कर छिपा दी थी पानी की टंकी में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 मार्च।
लव मैरिज करने के दस साल बाद एक युवक ने चरित्र संदेह में अपनी पत्नी की हत्या कर दी और लाश के टुकड़े-टुकड़े कर उसे पॉलीथिन के बैग में लपेट कर पानी की टंकी में छिपा दी।

सकरी पुलिस ने दो सौ और पांच सौ के नकली नोट रखने के आरोप में उसलापुर के पवन सिंह ठाकुर को हिरासत में लिया था। और नकली नोट होने के संदेह में उसके किराए के मकान में भी जाकर पुलिस टीम ने तलाशी शुरू की। इस दौरान घर में बदबू फैली हुई थी। टीम छत पर पहुंची और वहां रखे एक पानी की टंकी को खोल कर देखा। ढक्कन खोलते ही हडक़ंप मच गया।  टंकी के भीतर पानी की जगह पॉलिथीन का एक भारी बैग था, बदबू उसी से आ रही थी। छानबीन करने गई पुलिस ने तुरंत इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। 

क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक की टीम वहां पहुंच गई। पॉलीथिन के भीतर से महिला की कई टुकड़ों में कटी हुई लाश मिली। शव की जांघ से नीचे पैर काट दिए गए थे और दोनों हाथ काटे गए थे ताकि टंकी के भीतर शव को छिपाया जा सके। इस टंकी को लाश छिपाने के लिए ही आरोपी ने खरीदकर लाया था। आरोपी पवन सिंह ठाकुर ने पूछताछ करने पर बताया कि करीब दस साल पहले उसने दाऊपारा मुंगेली की सती साहू से लव मैरिज की थी। शादी से लडक़ी से उसके परिवार के लोग नाराज थे और बातचीत बंद थी। वह भी अपने घर तखतपुर कम संपर्क रखता था। वह उसलापुर में निर्दोष एक्का के घर में किराए से रहता था। पत्नी के चरित्र को लेकर उसको शंका होती थी। आरोपी के अनुसार वह किसी लडक़े से मना करने के बावजूद बात करती थी। इसके चलते दोनों के बीच वाद-विवाद होता था। फिर उसने पत्नी की हत्या का प्लान बनाया। उसने अपनी 5 साल की बेटी और 3 साल के बेटे को तखतपुर में ले जाकर छोड़ दिया।  5 जनवरी को उसने सुनियोजित तरीके से पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद लाश टुकड़ों में काटकर उसने लाश छिपाने के लिए लाई गई टंकी में छिपा दी। 

पुलिस ने छानबीन के दौरान पाया कि आरोपी सीसीटीवी फिटिंग और रिपेयरिंग का काम करता था, पर नकली नोट खपाकर वह ऐशो-आराम से रहता था। उसके घर की तलाशी के दौरान कुछ और नकली नोट तथा नोट छापने के उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपी से  पूछताछ कर हत्या के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।

 


अन्य पोस्ट