बिलासपुर

मनमाना किराया बढ़ाकर यात्री घटा दिए, फिर बंद कर दी इंदौर-बिलासपुर उड़ान सेवा
04-Mar-2023 8:53 PM
मनमाना किराया बढ़ाकर यात्री घटा दिए, फिर बंद कर दी इंदौर-बिलासपुर उड़ान सेवा

सौतेले व्यवहार से नाराज नागरिकों ने किया कड़े विरोध का ऐलान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 मार्च।
बिलासपुर एयरपोर्ट के साथ केन्द्र सरकार का भेदभाव वाला रवैया लगातार जारी है। इस कड़ी में 26 मार्च से बिलासपुर इन्दौर उड़ान को रद्द किया जा रहा है। 25 मार्च के बाद इंदौर से बिलासपुर आने-जाने की टिकट नहीं मिल रही है।

गौरतलब है कि अंचल के नागरिक लगातार महानगरों तक नई और सीधी उड़ान की मांग कर रहे है, परन्तु नई उड़ान तो दूर और वर्तमान में ही चलने वाली उड़ानों को रद्द किया जा रहा है। बिलासपुर से भोपाल की उड़ान सेवा शुरू करने के कुछ दिन बाद बंद कर दी गई। बीते साल अक्टूबर माह में इंदौर की उड़ान शुरू कर कहा गया था कि इंदौर की सेवा शुरू कर इसकी भरपाई की जा रही है। इस सेवा का उद्घाटन खुद नागरिक उड्डयन मंत्री माधवराव सिंधिया ने वर्चुअल की थी।

हवाई सेवा विस्तार के लिए निरंतर आंदोलन कर रही जनसंघर्ष समिति ने केन्द्र सरकार के अंतर्गत आने वाली एलायंस एयर कंपनी के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है। समिति ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत पहले कंपनी ने इंदौर मार्ग का किराया बढ़ाया और जब यात्री रायपुर से सस्ती टिकट मिलने के कारण कम हो गए, तब 15 दिन के भीतर ही उड़ान रद्द करने का फैसला ले लिया। समिति ने बताया कि 24 मार्च तक अधिकांश दिनों में बिलासपुर-इंदौर का किराया 6800 रूपये से ऊपर है। जबकि इन्हीं दिनों में रायपुर से 4000 रूपये में टिकट मिल रही है। एयरलाइन कंपनी सवारी अधिक होने पर ही किराया बढ़ाती है, परन्तु बिलासपुर इंदौर मार्ग पर शुरू से किराया बढ़ाकर रखा जा रहा है।

समिति के सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले में आंदोलन को तेज किया जाएगा। महा धरना स्थल पर आंदोलन तेज कार्यक्रम तय किया जाएगा। समिति ने सभी सदस्यों और सहयोगी संगठन जो आंदोलन तेज करने के निर्णय से सहमत हैं को भी इस बैठक में आमंत्रित किया है।

शनिवार के धरने में महापौर रामशरण यादव के अलावा देवेन्द्र सिंह ठाकुर, दीपक कश्यप, संजय पिल्ले, नवीन वर्मा, बद्री यादव, अशोक भण्डारी, मोहन जायसवाल, संतोष पीपलवा, राघवेन्द्र सिंह, महेश दुबे, अनिल गुलहरे, समीर अहमद, रशीद बख्स, संत कुमार नेताम, मनोज तिवारी, सालिकराम पाण्डेय, कमल सिंह ठाकुर, प्रकाश बहरानी, नरेश यादव, अभय नारायण राय, चन्द्रप्रकाश जायसवाल, शिवा नायडू, अकील अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।


अन्य पोस्ट