बिलासपुर

अयोध्या से रायपुर लौट रही ओवरलोड बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल
21-Feb-2023 1:51 PM
अयोध्या से रायपुर लौट रही ओवरलोड बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 फरवरी।
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर जीपीएम जिले के लालपुर गांव के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक से बचने के प्रयास में तीर्थयात्रियों से भरी बस पलट गई और अफरा तफरी मच गई।
घटना सुबह करीब 5 बजे की है। रायपुर के सुंदर ट्रैवल्स की बस तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या से रायपुर वापस आ रही थी। बस में क्षमता से अधिक करीब 60 यात्री सवार थे। लालपुर गांव के पास सामने से एक ट्रक तेज रफ्तार से आ रही थी। ड्राइवर ने टक्कर से बचने के लिए स्टेयरिंग घुमाई लेकिन अनियंत्रित होकर बस पलट गई। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। गांव के लोगों ने गौरेला थाने में इसकी सूचना दी और तीर्थयात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया। बस में सवार 60 यात्रियों में से 12 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जीपीएम के जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। दुर्घटना के बाद से बस का ड्राइवर फरार है।


अन्य पोस्ट