बिलासपुर

7 आरोपियों से 90 लीटर महुआ शराब जब्त
10-Feb-2023 8:28 PM
7 आरोपियों से 90 लीटर महुआ शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 10 फरवरी। नशे के कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जा रहा है। इसी के तहत 7 आरोपियों से 90 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा बिलासपुर जिले भर  में  निजात अभियान  की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में कोटा नगर पंचायत के वार्ड नं 1 सूदनपारा भारी मात्रा में महुआ शराब बनाने और बेचने वाले के खिलाफ कोटा थाना प्रभारी दिनेश चन्द्रा ने नशा मुक्ति हेतु लगातार टीम बनाकर सभी नशे के विरुद्ध कार्य करने वाले कड़ी कार्रवाई जारी है।

कोटा नगर पंचायत के वार्ड नं 1 सूदनपारा में अवैध महुआ शराब बनाने का शिकायत की बार स्थानीय मोहल्लेवासियों द्वारा  रैली निकाल कोटा थाना  में शिकायत किया गया था। उस समय भी सुबह ताबड़तोड़ कार्रवाई कर भारी मात्रा शराब जब्त किए गया था, इसके बाद भी बेखौफ अवैध रूप से शराब बनाने कार्य किया जा रहा था, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के निजात अभियान के तहत गुरुवार को सुबह सुदनपारा कोटा में आरोपी संतोष मरावी(40) से  25 लीटर, चंद्रशेखर आर्मो (40) से  15 लीटर, शोभा नेताम (45) से  15 लीटर, काजल मरावी (26) से  11 लीटर, संत कुमार मरावी(31) से  10 लीटर, सूरज नेताम (19) से 10 लीटर, पूजा मरावी (30) से 4 लीटर।  आरोपियों से कुल 90 लीटर महुआ शराब जब्त कर विधिवत कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट