बिलासपुर

वंदे भारत एक्सप्रेस में इस बार बिलासपुर के पास पथराव, फिर टूटा शीशा
06-Feb-2023 4:44 PM
वंदे भारत एक्सप्रेस में इस बार बिलासपुर के पास पथराव, फिर टूटा शीशा

बिलासपुर, 6 फरवरी। हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पथराव की घटनाएं रुक नहीं रही है जबकि आरपीएफ की ओर से लगातार समझाइश और जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इस बार पथराव ट्रेन में बिलासपुर के पास दाधापारा स्टेशन पार करने के बाद किया गया। रविवार की शाम 7.17 पर पथराव तब किया गया जब नागपुर से निकली ट्रेन बिलासपुर पहुंचने वाली थी। पथराव से सी 9 कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है। यहां पर सीट नंबर 20-21 लगी हुई है जिसमें बैठे यात्री बाल-बाल बच गए। घटना के बाद ट्रेन को रोककर आरपीएफ जवानों ने नीचे उतर कर देखा लेकिन अंधेरे में उन्हें कुछ पता नहीं लग सका।

सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर आसपास जांच की और संदेह के आधार पर तीन युवकों को पकड़ लिया। हालांकि वे पत्थर मारने से इंकार कर रहे हैं। आज आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बिलासपुर से दाधापारा के बीच की बस्तियों में लोगों से जानकारी जुटाने की कोशिश की और उनको पत्थरबाजी रोकने के लिए समझाइश दी।


अन्य पोस्ट