बिलासपुर
महिला को जलाकर मारने की कोशिश, रेलवे ट्रैक के पास तड़पती रही
28-Jan-2023 6:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 28 जनवरी। एक महिला को रेलवे ट्रैक के पास बुरी तरह झुलसी हुई हालत में पाया गया है। हालत गंभीर होने के कारण महिला की पहचान नहीं हो पाई है और ना ही वारदात को अंजाम देने वाले का पता चल पाया है।
शुक्रवार की रात डायल 112 में किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि महावीर नगर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक महिला गंभीर रूप से आग में झुलस कर तड़प रही है। मदद के लिए पहुंची पुलिस टीम ने उसे गंभीर हालत में सिम से चिकित्सालय में दाखिल कराया है। महिला करीब 70 प्रतिशत झुलस गई है। उससे पुलिस ने जानकारी देने की कोशिश की लेकिन अपने बारे में कुछ नहीं बता सकी। उसका मजिस्ट्रेट बयान भी दर्ज कराने का प्रयास किया गया। सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज कर घटना के बारे में आसपास रहने वाले लोगों से जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


