बिलासपुर

शादी के स्टेज से 2 लाख नगद व गहनों से भरा बैग पार
10-Jan-2023 4:41 PM
शादी के स्टेज से 2 लाख नगद व गहनों से भरा बैग पार

सीसीटीवी में दिखे दो युवतियों सहित 3 संदिग्ध लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 जनवरी।
तिफरा स्थित शादी भवन भगवान मंगलम् में एक शादी के रिसेप्शन के दौरान मेहमान बनकर पहुंची युवतियों ने स्टेज में रखा गिफ्ट से भरा बैग पार कर दिया। सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवतियां और एक युवक कैद हुआ है, जिनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

सिरगिट्टी थाने में कश्यप कॉलोनी के घरेलू सामान के व्यवसायी आकाश मलानी ने रिपोर्ट लिखाई कि उनके छोटे भाई आशीष मलानी की शादी का रिसेप्शन तिफरा के भगवान मंगलम् में रखा गया था। लॉन पर बने स्टेज में छोटा भाई आशीष अपनी नवविवाहिता पत्नी और परिवार के लोगों के साथ बैठा था। स्टेज के पीछे एक कुर्सी में मिलने वाले उपहार रखे जा रहे थे। रात करीब 12.30 से 12.45 के बीच किसी ने थैला गायब कर दिया। बैग में दो लाख रुपये नगद, सोने की 4 अंगूठी, 1 सोने की चेन और चांदी के तीन सिक्के थे। सारा सामान करीब 3 लाख रुपये का था।

रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शादी भवन और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की शिनाख्त की तो तीन लोग संदिग्ध दिखे जो दोनों ही पक्षों के मेहमान नहीं थे। इनमें दो युवतियां हैं, जिनमें से एक बैग को एक थैले में रखकर तेजी से बाहर जाते हुए दिखाई दे रही है।
 


अन्य पोस्ट