बिलासपुर

एक ही पटरी पर दो ट्रेन, टकराने से पहले पायलट ने दिखाई सूझ-बूझ, बड़ा हादसा टला
28-Dec-2022 10:32 PM
एक ही पटरी पर दो ट्रेन, टकराने से पहले पायलट ने दिखाई  सूझ-बूझ, बड़ा हादसा टला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 28 दिसंबर। रेलवे स्टेशन के कुछ दूर पहले लालखदान हाल्ट के पास एक गंभीर हादसा टल गया जब एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी और लोकल पैसेंजर ट्रेन आगे पीछे चलने लगी।

घटना मंगलवार शाम की है। कोरबा से बिलासपुर लोकल छूटने का समय दोपहर 2.20 बजे है लेकिन यह ट्रेन कोरबा से विलंब से रवाना हुई। लालखदान के पास जब यह ट्रेन पहुंची तो उसके ठीक पीछे मालगाड़ी उसी ट्रेक पर आगे बढ़ रही थी। मालगाड़ी के लोको पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए ट्रेन की स्पीड कम कर दी और इससे पहले कि वह सामने जा रही लोकल ट्रेन से टकराती, मालगाड़ी रुक गई। रेलवे की ओर से इस घटना के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है जबकि पैसेंजर में सवार यात्रियों ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली है।

रेलवे के सूत्रों ने कहा है कि सिग्नलिंग में गड़बड़ी आ जाने के कारण ऐसा हुआ है। यदि मालगाड़ी अपनी स्पीड से बढ़ती तो वह सीधे लोकल ट्रेन से टकराती, जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। 


अन्य पोस्ट