बिलासपुर

फ्लाई ऐश का प्रबंधन नहीं, कोरबा कलेक्टर, निगम आयुक्त सहित कई अधिकारियों को नोटिस
11-Dec-2022 2:40 PM
फ्लाई ऐश का प्रबंधन नहीं, कोरबा कलेक्टर, निगम आयुक्त सहित कई अधिकारियों को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 दिसंबर।
कोरबा जिले में फ्लाई ऐश का उचित प्रबंधन नहीं करने से निवासियों को हो रही परेशानी को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। कोर्ट ने कोरबा कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी सहित 6 विभागों को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

बालको क्षेत्र के जगर्रा ग्राम के मृगेश यादव ने अपने अधिवक्ता नुपूर त्रिवेदी के जरिये दाखिल याचिका में बताया है कि क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है। फ्लाई ऐश से भरे वाहनों की आवाजाही से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यहां के स्टील और पावर प्लांट से निकलने वाला राखड़ सडक़ों पर डंप कर दिया जाता है, जिससे प्रदूषण फैलने के साथ दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इसके अलावा ग्राम में फ्लाई एश भरे मालवाहकों को तौलने के लिए धर्मकांटा लगा देने के कारण समस्या और बढ़ गई है।


अन्य पोस्ट