बिलासपुर

बातों में उलझाकर 5.60 लाख से भरा बैग उठाकर फरार हुए बाइक सवार
12-Nov-2022 1:03 PM
बातों में उलझाकर 5.60 लाख से भरा बैग उठाकर फरार हुए बाइक सवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 नवंबर।
बैंक से रुपये निकालकर जूस की दुकान में रुके एक फर्म के मैनेजर के 5 लाख 68 हजार रुपये से भरे बैग की उठाईगिरी हो गई।

तोरवा के राधेश्याम इंटरप्राइजेज में विकी पैगावार मैनेजर है। शुक्रवार को वह सेंट्रल बैंक जूना बिलासपुर से 4 लाख रुपये लेकर निकला। इसके बाद उसने तितली चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 1 लाख 68 हजार रुपये निकाले। इसके बाद वह तितली चौक पर एक फल की दुकान में जूस पीने के लिए रुक गया। इसी बीच दो युवक वहां पहुंचे। उनमें से एक उसके साथ बात करने लगा। दूसरे ने बोला कि उसके शर्ट में कीड़े चल रहे हैं। इस पर मैनेजर ने अपना बैग कंधे से उतारकर बाइक में लटका दिया और कीड़ा हटाने की कोशिश करने लगा। इसी बीच बाइक पर दो लोग और पहुंचे और अचानक मैनेजर की बाइक में लटके बैग को निकालकर भाग खड़े हुए। पीछा करने के नाम पर उसके पहले पहुंचे दो युवक भी गाड़ी भाग निकले। चार लोगों ने मिलकर उठाईगिरी की वारदात की, जिसकी रिपोर्ट तोरवा थाने में दर्ज कराई गई है।


अन्य पोस्ट