बिलासपुर
नाबालिग बेटे का महिलाओं ने किया अपहरण, पिता ने लगाई हाईकोर्ट में याचिका
21-Sep-2022 1:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 सितंबर। हाईकोर्ट के सामने एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने दो महिलाओं पर अपने नाबालिग बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है।
नाबालिग बेटे के पिता ने 8 सितंबर को एक रिपोर्ट बिलासपुर जिले के एक थाने में दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि 30-32 साल की दो महिलाओं ने उसके 15 साल के नाबालिग बेटे को अगवा कर लिया है। पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तो उसने एस पी ऑफिस में आवेदन लगाया। वहां से कोई नतीजा सामने नहीं आने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने प्रकरण पर सुनवाई करते हुए जिला पुलिस को नोटिस जारी किया है और एक सप्ताह के भीतर नाबालिग बेटे का पता लगाकर जवाब दाखिल करने कहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


