बिलासपुर
17 डिब्बे अलग हो गए, मालगाड़ी पहुंच गई चांपा यातायात पर असर नहीं, कोई जनहानि नहीं
14-Sep-2022 8:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 सितंबर। आज सुबह मालगाड़ी के 17 डिब्बे अलग हो गए। ट्रेन का आधा हिस्सा पटरी में ही रह गया और सामने का इंजन वाला भाग चांपा पहुंच गया।
यह घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है, बिलासपुर से एक मालगाड़ी हावड़ा रूट पर निकली थी कि खोखसा फाटक के पास 17 डिब्बे अलग हो गए। घटना चांपा से कुछ दूर पहले हुई। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार ने बताया है कपलिंग टूट जाने के कारण यह घटना हुई थी। इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है और ना ही ट्रेनों के आवागमन पर कोई असर पड़ा है। अलग हुए डिब्बों को दूसरे इंजन का प्रबंध कर रवाना कर दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


