बिलासपुर

उदयपुर घटना के विरोध में बंद रहा कोटा
04-Jul-2022 3:16 PM
उदयपुर घटना के विरोध में बंद रहा कोटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 4 जुलाई।
  उदयपुर में   कन्हैया लाल की  हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया था इसी के तहत कोटा नगर बंद का आयोजन किया गया था।
कोटा नगर के समस्त व्यापारियों नेअपने प्रतिष्ठान को बंद कर बंद का समर्थन किया एवं उदयपुर में हुई घटना की कड़ी निंदा की। नगर बंद में नगर के सभी व्यापारिक संघ ने अपना समर्थन दिया।

नगर बंद को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष जीवन मिश्रा ने कहा कि इस बंद से हम किसी भी व्यापारियों का आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं और न ही इस बंद से हमें कोई राजनीतिक लाभ लेना है।
हम इस बंद का आह्वान उदयपुर की घटना के विरोध में कर रहे हैं। जो घटना  उदयपुर में घटी है उस घटना की पुनरावृत्ति  देश-प्रदेश में न हो जिसके लिए हम सबको एकजुट होना होगा।
 


अन्य पोस्ट