बीजापुर
युवक ने मिट्टीतेल डालकर लगाई आग, मौत
24-Feb-2021 9:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 24 फरवरी। जिले के शांति नगर में रह रहे एक युवक ने बीती रात अपने ऊपर मिट्टीतेल छिडक़कर आग लगा ली। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को गृहग्राम भेज दिया है।
एएसआई गोपाल ठाकुर ने बताया कि टी श्रीनू (28) मूल निवासी उपरपल्लम जिला गुंटूर आंध्रप्रदेश ने बीती रात करीब साढ़े दस बजे के दरमियान नशे की हालत में शांति नगर में अपने ऊपर मिट्टीतेल छिडक़र आग लगा ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। श्री ठाकुर ने बताया कि मृतक युवक यहां रहकर कबाड़ी का काम करता था। घटना की खबर लगते ही शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के चाचा उदयभानु को सुपुर्द कर शव उसके गृहग्राम के लिए भेजवा दिया गया है। घटना की रिपोर्ट नरसू अवलम ने की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


