बीजापुर

बर्खास्त सहायक आरक्षक की हत्या
27-Jan-2021 1:14 PM
बर्खास्त सहायक आरक्षक की हत्या

सोई पत्नी को सुबह पता चला, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  27 जनवरी।
बीती रात जांगला में एक बर्खास्त सहायक आरक्षक की हत्या अज्ञात हमलावरों ने कर दी। जिस वक्त हमलावरों ने यह घटना को अंजाम दिया, उस वक्त पति पत्नी अगल-बगल में सो हुए थे। लेकिन पति की हत्या की भनक तक पत्नी को नहीं लगी। 

करीब एक साल से सोनाराम कुंजाम सहायक आरक्षक पद से विभागीय जांच के बाद बर्खास्त किया गया था। पोटेनार निवासी सोनाराम इन दिनों जांगला में सलवा जुडूम शिविर में रह रहा था। सोनाराम दिन-रात शराब के नशे में धुत रहता था। कल देर रात किसी ने सोनाराम कुंजाम को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। मृतक सोनाराम कुंजाम के ठीक बगल में जमीन पर सो रही पत्नी को भी सुबह पता चला कि किसी ने उसके पति की गला रेतकर हत्या कर दी है।

बताया गया है कि मृतक आए दिन जांगला और पोटेनार के लोगों से नशे की हालत में झगड़ता रहता था। पुलिस इस वारदात को अज्ञात लोगों द्वारा हत्या और नक्सली घटना से जोडक़र जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट