बीजापुर
कोराना टीकाकरण शुरू
16-Jan-2021 7:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भोपालपटनम, 16 जनवरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मद्देड़ में पहला टीका शनिवार को स्वास्थ्य कर्मी ड्रेसर रामनारायण शर्मा को लगाया गया।
इस स्वास्थ्य केंद्र में कुल 80 लोगों को टीकाकरण किया जाना है जिसके अंतर्गत पहला चरण में स्वास्थ्य कर्मी को लगाकर टीकाकरण का प्रारंभ किया गया है यह टीका लगाने के पश्चात आर एच ओ के द्वारा जिन्हें टीका लगाया गया उन्हें एक विशेष कक्ष में निगरानी के रूप में आधे घंटे बैठाया गया।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष व भोपालपटनम के तहसीलदार शिवनाथ बघेल समिति के सचिव बीएमओ डॉ.अजय रामटेके स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। टीकाकरण के पश्चात बीएमओ डॉक्टर रामटेके द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को गुलाब की फूल भेंट किया गया। याम 6 बजे तक सभी नामजद स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


