बीजापुर

पीएमएमवीवाई हितग्राहियों से ठगी की कोशिश विभाग ने जारी की चेतावनी
26-Dec-2025 10:40 PM
पीएमएमवीवाई हितग्राहियों से ठगी की कोशिश विभाग ने जारी की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 26 दिसंबर। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के हितग्राहियों को ठगी से बचाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने सतर्कता सूचना जारी की है।

विभाग के अनुसार हाल के दिनों में कुछ अज्ञात व्यक्ति स्वयं को महिला एवं बाल विकास विभाग /संचालनालय रायपुर का अधिकारी बताकर लाभार्थियों को फोन कॉल कर रहे हैं। कॉल करने वाले कथित ठग हितग्राहियों का नाम, आंगनबाड़ी केंद्र का नाम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का नाम और बच्चे के टीकाकरण जैसी जानकारियां बताकर भरोसा जीतने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद योजना की राशि जारी कराने या प्रक्रिया पूर्ण करने के नाम पर धन ट्रांसफर करने का दबाव बनाया जा रहा है।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि पीएमएमवीवाई के अंतर्गत कभी भी फोन पर पैसे जमा करने या ट्रांसफर करने के लिए नहीं कहा जाता। साथ ही हितग्राहियों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश पर विश्वास न करें और अपनी व्यक्तिगत, बैंक या आधार संबंधी जानकारी किसी को भी फोन पर साझा न करें। यदि इस प्रकार की कोई कॉल प्राप्त होती है, तो हितग्राही तुरंत अपने संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजऱ, परियोजना कार्यालय या जिला कार्यालय को सूचना दें। आवश्यकता पडऩे पर साइबर सेल या पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की भी सलाह दी गई है।

विभाग ने कहा कि यह सूचना हितग्राहियों को जागरूक करने और उन्हें धोखाधड़ी से बचाने के उद्देश्य से जारी की गई है।


अन्य पोस्ट