बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 24 दिसंबर। जिले के तीन ब्लाक बीजापुर, उसूर और भोपालपटनम में पिछले 30 घण्टे से ज्यादा से समय से बीएसएनएल की सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ी हुई हैं, जिससे उक्त तीन ब्लाकों के सैकड़ों उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल नेटवर्क, लीज लाइन और वाई-फाई सेवाएं बाधित होने से आम जनता के साथ-साथ सरकारी और व्यावसायिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
जिले में बीएसएनएल मोबाइल के लगभग 60 हजार उपभोक्ता हैं, जिनमें 12 लीज लाइन और 350 से अधिक वाई-फाई कनेक्शन शामिल हैं। नेटवर्क बंद रहने के कारण बीएसएनएल उपभोक्ताओं का संपर्क पूरी तरह से कटा हुआ है, जिससे ऑनलाइन लेन-देन, कार्यालयीन कार्य और आपातकालीन सेवाओं पर भी असर पड़ा है।
बीएसएनएल के एसडीओ के.आर. साहू ने बताया कि जांगला के पास से केबल कटने के कारण सेवा बाधित हुई है, जिसका कार्य जारी है। वही उन्होंने जानकारी दी कि केबल से जुड़े कार्य का टेंडर दिल्ली की पीएनजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक लगातार 30 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक सेवा बहाल नहीं हो पाई है, जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार इस तरह की तकनीकी खामियों और देरी से बीएसएनएल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उपभोक्ताओं ने जल्द से जल्द नेटवर्क बहाल करने और भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए स्थायी समाधान की मांग की है।


