बीजापुर

ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के राकेश प्रदेश सचिव, समाज में हर्ष का माहौल
18-Dec-2025 10:52 PM
ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के राकेश प्रदेश सचिव, समाज में हर्ष का माहौल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 18 दिसंबर। ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष टी.सी. राठौर के निर्देश एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सदाशिव राम नायक के मार्गदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष हेमलाल अजय नायक ने ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ  छत्तीसगढ़ के नवीन प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की गई है।

इस क्रम में बीजापुर जिले के भैरमगढ़ निवासी समाजसेवी राकेश नायक को संगठन का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से जिले सहित पूरे बंजारा समाज में हर्ष और उत्साह का वातावरण है।

नव नियुक्त प्रदेश सचिव राकेश नायक ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व एवं समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उस दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज को संगठित कर संगठन को और अधिक मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

राकेश नायक ने समाज के विकास, शिक्षा, एकता और संगठनात्मक मजबूती के लिए सतत कार्य करने का संकल्प लेते हुए सभी पदाधिकारियों व समाजजनों से सहयोग की अपील की। उन्होंने स्नेहपूर्वक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जय सेवालाल  का उद्घोष किया।

उनकी नियुक्ति पर जिले एवं प्रदेश के समाजजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


अन्य पोस्ट