बीजापुर

बुनियादी सुविधाओं की मांग, तोयनार के ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
18-Nov-2025 4:23 PM
बुनियादी सुविधाओं की मांग, तोयनार के ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बीजापुर, 18 नवंबर।
बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक मुख्यालय  से करीब 27 किलोमीटर दूर मरी नदी पार बसे ग्राम पंचायत तोयनार के ग्रामीण कल बुनियादी सुविधाओं की गंभीर कमी को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
 

ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी उनके गांव में एक भी पक्की सड़क नहीं है, न ही नदी पर पार जाने के लिए पुल-पुलिया बनी है। बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को रोजमर्रा के जीवन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में संचालित होने वाला बालक आश्रम बीते कई वर्षों से फुलगट्टा में संचालित हो रहा है, इसके चलते बच्चो को 5 किलोमीटर दूर फुलगट्टा में स्थानांतरित आश्रम पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार कर  जाना पड़ता है।  जो न केवल कठिन है बल्कि जोखिम भरा भी है। ग्रामीणों की सबसे प्रमुख मांग है कि बालक आश्रम भवन को स्वीकृत कर ग्राम तोयनार में ही पुन: संचालित किया जाए, ताकि बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा मिले।
साथ ही, ग्रामीणों ने पटेलपारा तोयनार से पुनेमपारा तोयनार तक 2 किलोमीटर लंबी पहुंच मार्ग निर्माण की भी मांग रखी। उनका कहना है कि इस मार्ग के बन जाने से न केवल पुनेमपारा बल्कि ग्राम एड्समेट्टा के स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को भी आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। स्वास्थ्य सेवाएँ, राशन वितरण और अन्य शासकीय सुविधाएँ भी बेहतर ढंग से उपलब्ध हो सकेंगी।

ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर एक लिखित आवेदन पत्र कलेक्टर को सौंपा और शीघ्र समाधान की मांग की।
इस दौरान उप सरपंच रतन कश्यप, दिनेश कड़ती, सोमल तेलाम, बदरु कड़ती, लक्ष्मण ककेम, नानी ककेम, सुरेश ककेम, सुखराम कड़ती, सुधराम, लछुराम कड़ती, आमचूराम कड़ती, मेगू कड़ती सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से निवेदन किया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से ध्यान में रखते हुए पहुंच मार्ग निर्माण और आश्रम को पुन: तोयनार में संचालित करने प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए, जिससे गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके।


अन्य पोस्ट