बीजापुर

मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की आंखों में संक्रमण
12-Nov-2025 11:04 PM
मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की आंखों में संक्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 12 नवंबर। यहां जिला अस्पताल में हुए मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद नौ मरीजों की आंखों में संक्रमण और सूजन जैसी गंभीर समस्याएं सामने आई हैं। इन सभी मरीजों को इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक 24 अक्टूबर को बीजापुर जिला चिकित्सालय में 14 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया था। यह सर्जरी आई स्पेशलिस्ट डॉ. तरुण कंवर द्वारा की गई थी। ऑपरेशन के बाद मंगलवार को जब मरीजों का सेकंड फॉलोअप लिया गया तो 9 मरीजों की आंखों में इंफेक्शन और सूजन पाई गई।

इन नौ मरीजों में एक पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं। जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. रत्ना ठाकुर ने बताया कि मरीजों की स्थिति को देखते हुए सभी को तत्काल रायपुर भेजा गया है ताकि विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उपचार हो सके।

वहीं, इस मामले पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. आर. पुजारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वे रायपुर मीटिंग में हैं और लौटने के बाद मामले की जानकारी लेंगे। इससे करीब साल भर पहले दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भी मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद इसी तरह की लापरवाही सामने आई थी, जिसमें 13  मरीजों की आंखों में भारी संक्रमण देखने को मिला था।


अन्य पोस्ट