बीजापुर

तालाब में मिली लाश, जांच जारी
08-Nov-2025 10:26 PM
 तालाब में मिली लाश, जांच जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 8 नवंबर। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित महादेव तालाब में शनिवार को एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नगर सेना की रेस्क्यू टीम की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के थानों में लापता व्यक्तियों की जानकारी मंगाई जा रही है।

बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट