बीजापुर
बीजापुर, 27 अक्टूबर। जनपद पंचायत बीजापुर के तत्वावधान में बस्तर ओलंपिक खेल 2025 के जोन स्तरीय खेल मुकाबलों की तैयारी जोरों पर है। जिले के ग्रामीण अंचलों से एकल व सामूहिक खेलों में प्रतिभागियों का पंजीयन पूर्ण हो चुका है, तथा अब जोनवार प्रतियोगिताएं निर्धारित तिथियों पर आयोजित की जाएगी।
जनपद पंचायत बीजापुर के सीईओ पीआर साहू ने बताया कि जोनवार कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमे नैमेड जोन में 28 एवं 29 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगा, जिसमें नैमेड, कैका, कडेर, एरमनार, दुगोली, पैदाकोडेपाल एवं मुसालूर ग्राम पंचायतें शामिल होंगी।
गंगालूर जोन में 28 एवं 29 अक्टूबर को ही आयोजित होगा। इसमें गंगालूर, मेटापाल, गोंगला, पुसनार, बुरजी, पीडिया, डोडीतुमनार, गमपुर, तोडका एवं चेरपाल पंचायतें भाग लेंगी। वही बीजापुर जोन में 30 एवं 31 अक्टूबर को आयोजित होगा। इसमें रेड्डी, पदमूर, पालनार, कमकानार, ईटपाल, कडेनार, संतोषपुर एवं कान्दुलनार पंचायतों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
तोयनार जोन में 30 एवं 31 अक्टूबर को आयोजित होगा। इसमें तोयनार, नैमेड, पापनपाल, बोरजे, मिडते धनोरा तथा नगर पालिका क्षेत्र बीजापुर तथा आसपास के गांव शामिल होंगे।
सीईओ साहू ने बताया कि खेल प्रतियोगिताएं प्रतिदिन प्रात: 8 से सायं 5 बजे तक होंगी। आयोजन स्थल पर उत्साहपूर्वक तैयारियां की जा रही हैं।
खेल समिति ने सभी जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और खेलप्रेमियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करें।
इस आयोजन में जिला पंचायत सदस्य मैथ्यूस कुजूर, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे एवं जिला पंचायत सदस्य सतेश एण्ड्रिक को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और जिले के खिलाडिय़ों को राज्य स्तरीय मुकाबलों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।


