बीजापुर

भैरमगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में तेंदुए की मौत, पीएम रिपोर्ट का इंतजार
30-Aug-2025 9:55 AM
भैरमगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में तेंदुए की मौत, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 29 अगस्त। इंद्रावती टाइगर रिजर्व के भैरमगढ़ अभयारण्य क्षेत्र के पहाडिय़ों में एक तेंदुए की मौत हो गई है। तेंदुआ जख्मी हालत में था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कही गई हैं।

माटवाड़ा से लगे जंगल में स्थानीय लोगों ने जब तेंदुए का शव देखा, तब वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया संकेत हैं कि तेंदुआ किसी अन्य तेंदुए के साथ संघर्ष में घायल हुआ था।

इंद्रावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप बलगा के अनुसार, तेंदुए के शरीर पर चोट के पुराने निशान मिले हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दो तेंदुओं के बीच हुई झड़प का नतीजा हो सकता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी।

वही दूसरी ओर इस घटना ने वन्यजीव संरक्षण और जंगलों में निगरानी तंत्र की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है। सवाल यह भी है कि जब ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी थी, तो क्या समय रहते कोई कार्रवाई की गई? अगर की गई, तो क्यों तेंदुआ असहाय हालत में तड़पता रहा?


अन्य पोस्ट