बीजापुर

भैरमगढ़ में मूसलाधार बारिश से 23 घर ढहे, 18 मवेशियों की मौत, 15 गांव में बिजली बंद
28-Aug-2025 10:39 PM
भैरमगढ़ में मूसलाधार बारिश से 23 घर ढहे, 18 मवेशियों की मौत, 15 गांव में बिजली बंद

80 ग्रामीण राहत शिविर में शरणार्थी, सडक़ मार्ग भी बाधित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 28 अगस्त। जिले में बीते 60 घंटों से लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने भैरमगढ़ ब्लॉक में भारी तबाही मचाई है। बारिश के चलते क्षेत्र की कई नदियाँ और नाले उफान पर आ गए, जिससे गांवों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए।

प्राकृतिक आपदा का सबसे अधिक असर चेरली और सुरोखी गांवों में देखने को मिला, जहां कुल 23 घर पूरी तरह ढह गए हैं। हादसे में 18 मवेशियों की भी मौत हो गई है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने दोनों गांवों के करीब 80 प्रभावित ग्रामीणों को सुरोखी की प्राथमिक शाला भवन में अस्थायी रूप से शरण दी है, जहां भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है।

बिजली-पानी की भी मार

तहसीलदार सूर्यकांत धरत के मुताबिक बारिश और बाढ़ के कारण कोसलनार, मंगनार, बेलनार और बांगोली पंचायतों के लगभग 15 गांवों में अभी भी बिजली आपूर्ति ठप है। साथ ही इन गांवों से सडक़ संपर्क मार्ग पहले से ही बंद पड़े हैं।

प्रशासन अलर्ट, राहत कार्य जारी

प्रशासनिक दल मौके पर मौजूद हैं और लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। गांवों में स्वास्थ्य टीमों की तैनाती की जा रही है और प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे चिंता और बढ़ गई है।


अन्य पोस्ट