बीजापुर

चार पोटाकेबिन अधीक्षकों का तबादला, नए अधीक्षकों की हुई नियुक्ति
21-Aug-2025 10:24 PM
चार पोटाकेबिन अधीक्षकों का तबादला, नए अधीक्षकों की हुई नियुक्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 21 अगस्त। जिले में एक बार फिर से पोटाकेबिन अधीक्षकों के तबादले को लेकर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सामने आई है। बीजापुर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत भैरमगढ़ ब्लॉक से तीन और उसूर ब्लॉक से एक अधीक्षक को उनके मूल संस्थान में वापस भेज दिया गया है। इस फैसले से पोटाकेबिनों की कार्यप्रणाली में बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

जिन चार अधीक्षकों को हटाया गया है, उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके मूल संस्था में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। नए आदेश के अनुसार, जिन अधीक्षकों की नवीन पदस्थापना की गई है, उनमें सरस्वती पुनेम को उसूर पोटाकेबिन की अधिक्षिका नियुक्त किया गया है। महेश ध्रुव को मिरतूर पोटाकेबिन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

थानेश्वर तोगर को सोमनपल्ली पोर्टाकेबिन में अधीक्षक बनाया गया है। वहीं आदित्य ठाकुर को भटवाड़ा पोर्टाकेबिन का कार्यभार सौंपा गया है। बीजापुर जिले में पोटाकेबिनों की गुणवत्ता और अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन समय-समय पर निरीक्षण और फेरबदल करता रहा है। इस हालिया कार्रवाई को भी इसी दृष्टिकोण से देखा जा रहा है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी अधीक्षकों को अपने नवीन पदस्थानों पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करना होगा, ताकि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए।

ज्ञात हो कि इस फेरबदल को लेकर शिक्षा विभाग के भीतर और स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोगों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत करते हुए इसे शिक्षा गुणवत्ता सुधार की दिशा में जरूरी बताया है, वहीं कुछ लोगों में अचानक हुए तबादलों को लेकर असमंजस की स्थिति भी देखी जा रही है।


अन्य पोस्ट