बीजापुर

बीजापुर में आत्मसमर्पित नक्सलियों ने मनाया आजादी का जश्न, पेश किए गीत और नृत्य
19-Aug-2025 9:51 AM
बीजापुर में आत्मसमर्पित नक्सलियों ने मनाया आजादी का जश्न, पेश किए गीत और नृत्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 18 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा जिला पंचायत संसाधन केंद्र में ‘एक शाम देश के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य माओवाद की विचारधारा को समाप्त कर आत्मसमर्पित नक्सलियों को मुख्यधारा से जोडऩा रहा।

कार्यक्रम में आत्मसमर्पित नक्सलियों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। स्थानीय भाषा में गाए गीतों ने माहौल को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम में सहभागिता की और उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

इस अवसर पर कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जीतेन्द्र यादव, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर  भूपेन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर  जागेश्वर कौशल तथा डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट