बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 21 जुलाई। जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बासागुड़ा थाना पुलिस और कोबरा 210 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में एक सक्रिय नक्सली को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यह संयुक्त कार्रवाई आज कुम्हारपारा और धरमापुर के मध्य क्षेत्र में की गई। कार्रवाई के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मोडिय़म सुक्कु निवासी डल्ला के रूप में हुई है। सुक्कु, डल्ला आरपीसी जनताना सरकार में उपाध्यक्ष के रूप में सक्रिय नक्सली सदस्य है। उसके कब्जे से एक नग टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर,पावर सोर्स बैटरी, जमीन खोदने के औजार बरामद किया गया है।
बताया गया है कि मोडिय़म सुक्कु के विरुद्ध थाना बासागुड़ा में एक स्थाई वारंट भी लंबित था। गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।