बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 29 अप्रैल। केंद्र सरकार की यूएसओएफ व राज्य सरकार की नियद नेल्लानार योजना के चलते अब गूंजेपर्ति में भी मोबाइल की घंटी गूंजने लगी है।
जिले के उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम गूंजेपर्ति के ग्रामीणों को जिओ मोबाइल टावर की सौगात मिली है। आज यह मोबाइल नेटवर्क शुरू होते ही गूंजेपर्ति सहित पुजारीकांकेर चिंगनपल्ली, नेला कांकेर व कमलापुर के ग्रामीणों को संचार सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो गया है।
केंद्र की यूएसओएफ व छग सरकार की नियद नेल्लानार योजना के तहत मोबाइल टावर की सुविधा शुरू की गई है। टावर स्थापना से ग्रामीणों को नेटवर्क का लाभ मिलना संभव हो पाया है। वर्तमान में मोबाइल और इंटरनेट की आवश्यकता और सुविधा को देखते हुए, क्षेत्र में संचार के सुदृढ़ीकरण के लिए मोबाईल टावर स्थापित किये जा रहे हैं। इस महत्वपूर्ण कदम से क्षेत्र के लोगों को बेहतर संचार सुविधा मिलेगी और वे देश प्रदेश से जुड़ सकेंगे। साथ ही क्षेत्र के विकास में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।