बीजापुर

बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर जारी ऑपरेशन के बीच नक्सलियों ने की शांति वार्ता की अपील, ऑपरेशन रोकने की मांग
26-Apr-2025 11:38 AM
बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर जारी ऑपरेशन के बीच नक्सलियों ने की शांति वार्ता की अपील, ऑपरेशन रोकने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 25 अप्रैल। बीजापुर जिले की तेलंगाना सीमा से सटे कर्रेगुट्टा की पहाडिय़ों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच पिछले चार दिनों से जारी भीषण मुठभेड़ के बीच अब एक नया मोड़ आ गया है। उत्तर पश्चिम बस्तर डिवीजन के प्रभारी नक्सली रूपेश ने एक प्रेस नोट जारी कर इस सैन्य अभियान को तत्काल रोकने की अपील की है।

प्रेस नोट में नक्सलियों ने कहा है कि वे शांति वार्ता के लिए आगे आने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए पहले सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सघन ऑपरेशन को रोकने की बात कही है।

4 दिन से कर्रेगुट्टा में भारी मुठभेड़

इस वक्त बीजापुर के कर्रेगुट्टा के जंगलों में सुरक्षा बलों और करीब 1000 से ज्यादा नक्सलियों के बीच घमासान जारी है। इस ऑपरेशन में 5000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। अब तक की मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली मारी जा चुकी हैं, वहीं कई नक्सलियों के ढेर होने की भी खबर है।

बड़े -बड़े नक्सली मौजूद

सूत्रों की मानें तो मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा, दामोदर और देवा भी इन जंगलों में छिपे हुए हैं। इनकी धरपकड़ को लेकर सुरक्षा बल लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं।

नक्सलियों की अपील पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

नक्सलियों की इस अपील पर सुरक्षा एजेंसियों ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे रणनीतिक चाल के तौर पर भी देखा जा रहा है। अधिकारी इस प्रेस नोट की सत्यता और नीयत की जांच कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट