बीजापुर
आश्रम की 27 बच्चियां बीमार, 9 आईसीयू में
09-Dec-2024 10:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 9 दिसंबर। सोमवार को बीजापुर जिले के माता रुक्मणी आश्रम शाला की 27 बच्चियां एक साथ उल्टी, दस्त व बुखार से अचानक बीमार पड़ गईं। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 9 को आईसीयू वार्ड में भर्ती रखकर इलाज किया जा रहा है। फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई है।
बताया जा रहा है कि रोज की तरह आज आश्रम में बच्चियों ने खाना खाया। खाना खाने के बाद 27 बच्चियों की तबीयत अचानक बिगडऩे लगी। एक के बाद एक बच्चियां उल्टी-दस्त का शिकार हो गई। तत्काल उन्हें जिला अस्पताल लाया गया।
इलाज के दौरान 9 बच्चियों की हालत ज्यादा खऱाब हो गई, उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती रखकर इलाज किया जा रहा है।
चर्चा है कि खाना बनाते समय छिपकली गिर गई थी, उसको खाने से निकालकर बच्चियों को परोसा गया। इसकी जांच चल रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे