बीजापुर
चिंतावागु में बहा ग्रामीण हुआ लापता
04-Sep-2024 10:32 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजापुर, 4 सितंबर। भोपालपटनम ब्लाक के चिंतावागु नदी मे बहने से एक ग्रामीण लापता हो गया है। देर शाम तक ग्रामीण का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बुधवार की सुबह ग्रामीण को तलाश शुरू की जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भोपालपटनम ब्लाक से होकर बहने वाली चिंतावागु नदी में बहने से गोरगुंडा निवासी गोटा चन्द्रिया पिता रोसोया उम्र 38 लापता हो गया हैं। बताया गया है कि चंदैया बामनपुर पंचायत के गोरगुंडा स्थित चिंतावागु नदी पार कर मोदकपल्ली होकर भोपालपटनम आ रहा था। तभी नदी के तेज बहाव मे वह बह गया। उसकी बताया जा रहा है कि घटना दोपहर तक़रीबन 3 से 4 बजे कि है। नदी मे बह गए ग्रामीण का देर शाम तक कुछ पता नहीं चल पाया है। अधिकारी पुष्टि नही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे