बीजापुर
नक्सल घटना की निंदा
20-Jun-2024 3:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हमें मत मारो जीने दो - सर्व आदिवासी समाज
बीजापुर, 20 जून। बुधवार तडक़े नड़पल्ली गांव में अधेड़ महिला की आईईडी की चपेट में बुरी तरह घायल होने की घटना की निंदा करते हुए सर्व आदिवासी समाज ने कहा है कि नक्सल घटनाओं में आदिवासी समुदाय की ही क्षति हो रही है।
सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी ने कहा कि जहां एक ओर पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में कथित क्रास फायरिंग में आम आदिवासियों की मौतें हो रही हैं, वहीं जंगलों में लगे प्रेशर आईईडी से कई लोगों की मौतें हो रही है।
जग्गू राम तेलामी ने कहा कि ऐसी घटनाओं की सर्व आदिवासी समाज तीव्र निंदा करता है तथा सभी पक्षों से अपील करता है कि हमें मत मारो जीने दो।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे