बीजापुर
मुखबिरी का आरोप, अगवा कर युवक की नक्सल हत्या
11-Mar-2024 10:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजापुर, 11 मार्च। नक्सलियों ने कुटरू इलाके में एक युवक का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर शव तेलीपेठा व पाता कुटरू मार्ग पर फेंक दिया। नक्सलियों ने शव के पास भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नाम का पर्चा भी फेंका। जिसे शव के साथ बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बीते 8 मार्च को कुटरू थाना क्षेत्र के तेलीपेठा निवासी पुसू हेमला (35) वर्तमान में कुटरू में निवासरत था। पुसू हेमला व्यक्तिगत काम से अपने गांव तेलीपेठा गया हुआ था। उसी दिन नक्सलियों ने तेलीपेठा से उसका अपहरण कर लिया।
नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए युवक पुसू हेमला की हत्या कर शव को तेलीपेठा व पाताकुटरू मार्ग पर फेंक दिया। नक्सलियों ने शव के पास भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नाम से पर्चा फेंका है। जिसमें मुखबिरी के आरोप में हत्या करने का उल्लेख है। शव के साथ पर्चा भी बरामद किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे