बीजापुर
टिफिन बम किया निष्क्रिय
27-Feb-2024 10:49 PM
.jpeg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजापुर, 27 फरवरी। सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया हैं। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये डायरेक्शनल आईईडी व टिफिन बम बरामद कर उसे वही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।
पुलिस ने बताया कि तर्रेम थाना क्षेत्र के चिन्नागेलूर से सीआरपीएफ कोबरा व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर निकली हुई थी। इसी दौरान चिन्नागेलूर व गुंडेम के बीच तोयानाला के पास पगडंडी में नक्सलियो के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने डायरेक्शनल आईईडी व टिफिन बम लगाया गया था। जिसे जवानों ने डीमाईनिंग के दौरान बरामद कर उसे वही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। जवानों की सुझबूझ से नक्सलियों के मंसूबों पर एक बार फिर से पानी फिर गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे