बीजापुर
5-5 किलो के 2 बम बरामद, किया निष्क्रिय
21-Nov-2023 10:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 21 नवंबर। आज बेचापाल बड़े मुंडा तालाब टेकरी के पास 5-5 किलो के 2 आईईडी बरामद किया गया। बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा दोनों आईईडी को मौके पर सुरक्षित निष्क्रिय किया गया।
मंगलवार को जिला बीजापुर बीडीएस की टीम थाना मिरतूर से कैंप तिमेनार तक डी माइनिंग पर निकली थी। बेचापाल बड़े मुंडा तालाब टेकरी के पास 5-5 किलो के 2 आईईडी बरामद किया गया। बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा दोनों आईईडी को मौके पर सुरक्षित निष्क्रिय किया गया।
माओवादियों द्वारा सुरक्षा पार्टी को नुकसान पहुँचाने की नीयत से मिरतूर- तिमेनार मार्ग में आईईडी लगाया गया था, सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के मंसूबों को विफल किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे