बीजापुर
बस रोककर हथियारबंद नक्सलियों ने लूटा राशन
27-Aug-2022 9:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सीआरपीएफ जवानों के लिए बस से ले जा रहे थे
बीजापुर, 27 अगस्त। नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों के लिए राशन लेकर जा रही एक यात्री बस को रोककर उसमें से राशन लूट लिया। राजपेटा के करीब नक्सलियों ने यह वारदात को अंजाम दिया है।
बीजापुर से सिलगेर की ओर जा रही यात्री बस को शाम करीब 4 बजे के दरमियान 15 से 20 हथियार बंद नक्सलियों ने बासागुड़ा व सिलगेर के बीच राजपेटा गांव के पास रोक लिया। इसमें सीआरपीएफ जवानों के लिए रखे रसद को नक्सलियों लूट कर अपने साथ ले गए। सूत्रों के मुताबिक मुक्कुर कैम्प में पदस्थ जवानों के लिए यह राशन भेजा जा रहा था। घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र की बताई गई हैं।
इस संबंध में एसपी अंजेय वाष्णेय ने बताया कि शाम करीब 4 बजे यह घटना हुई है। नक्सलियों ने बस से क्या कुछ ले गया है। इसका पता लगाया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे