बेमेतरा

निषाद समाज का योगदान अतुलनीय - छाबड़ा
21-Jan-2026 4:01 PM
निषाद समाज का योगदान अतुलनीय  - छाबड़ा

बेमेतरा, 21 जनवरी। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम तेलईकुडा में गुहा निषादराज जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि निषाद समाज का योगदान अतुलनीय है, जिसे नकारा नहीं जा सकता। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने निषाद समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक होना चाहिए जिससे समाज के बच्चे आने वाले समय में भारत के भविष्य निर्माण में अपना योगदान दे सकें आज निषाद समाज देश को आगे करने में अपना अहम योगदान दे रहा है। निषाद समाज के लोग आज प्रशासनिक पदों से लेकर राजनीतिक सभी पदों पर आगे आ रहे हैं, जो बहुत ही खुशी का विषय है, किंतु समाज में अभी भी शिक्षा के प्रसार की आवश्यकता है विशेष कर महिला शिक्षा जो पूरे समाज को आगे बढ़ाने की आवश्यक है। पूर्व विधायक ने आयोजकगणो को साधुवाद दिया, जो उन्होंने इस कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया। इस अवसर पर ललित विश्वकर्मा घाशी वर्मा शशि प्रभा गायकवाड़ जुड़ावन वर्मा राम गोपाल निषाद तुलसी निषाद राम कुमार निषाद पीताम्बर निषाद चुम्मन निषाद रामसाय निषाद देव किशन निषाद श्रवण निषाद कुमार वर्मा लोक सिंह वर्मा सहित सामाजिक बंधु एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट